बायतू, ग्राम पंचायत खरण्टिया में नवनिर्वाचित सरपँच चैनी देवी ने किया पदभार ग्रहण। बाड़मेर/बायतू ( घमण्डाराम परिहार ) निकटवर्ती ग्रा...
बाड़मेर/बायतू ( घमण्डाराम परिहार ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत खरण्टिया के नवनिर्वाचित सरपँच चैनी देवी ने बुधवार को सरपँच पदभार ग्रहण किया। ग्राम पंचायत में सरपँच कार्यालय में जाकर अपना पदभार ग्रहण किया। सरपँच चैनी देवी ने रीतिरिवाज के साथ पदभार ग्रहण किया। ग्रामीण जेती ने चैनी देवी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। ग्राम विकास अधिकारी जूँझाराम जाखड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ये अपने देश के लोकतंत्र की ताकत है कि अपनी बेटी अब ग्राम पंचायत का नेतृत्व करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने सरपँच चैनी देवी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। सरपँच चैनी देवी ने ग्रामीणों का आभार जताया। कहा कि गांव में विकास में सभी ग्रामीणों को साथ लेकर गाँव का विकास करुँगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जूँझाराम जाखड़, ग्राम सहायक जोगाराम मूंढ़ ,सरपँच प्रतिनिधि वीरमाराम गोदारा, तेजाराम शर्मा, देवाराम मूढ़ण, उपसरपंच प्रतिनिधि वरजोंगाराम, रेखाराम गोदारा, गोमाराम, समस्त वार्ड पंच, घमण्डाराम परिहार, भगवानाराम जाखड़, दीपाराम मूढ़न, खींयाराम, जीयाराम, जोगाराम, पूनमाराम गोदारा, किरताराम लुखा, फरसाराम गोदारा, मनोज गोदारा, हरखाराम गोदारा, हड़मानराम, तिलाराम वीरट, जोगाराम, लुम्भाराम, थानाराम मूढ़न, मुकेश शर्मा, मगराज डोगियाल, मेहराराम, रायचन्द सियाग, भीमाराम डोगियाल, राहुल मूढ़ण एसआरपी सहित खरण्टिया ग्रामवासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं