जैसलमेर, मोहनगढ़ में अवैध खनन के तहत कार्यवाही पांच डम्पर पकड़े। जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...
जैसलमेर, मोहनगढ़ में अवैध खनन के तहत कार्यवाही पांच डम्पर पकड़े।
जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम के निर्देशन में अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में चार डंपर पकड़े गए। मोहनगढ पुलिस थाना थानाधिकारी माणकराम, हैड कानि. हरिराम, हुकमाराम व बनवारी लाल, चालक देवीसिंह के साथ गश्त करते हुये पीटीएम चौराहा पहुंचे। तभी पीटीएम चौराहा के पास भारत माला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 डंफर ग्रेवल से भरे हुये थे, जिनको रूकवाकर कागजात को चैक किया गया तो 1 डंफर चालक के पास डंफर में भरे ग्रेवल के सम्बन्ध में रवाना पर्ची नहीं पाई गई तथा शैष 4 डंफर चालकों के पास जो रवाना पर्ची पाई गई, उनमें 10 से 15 टन तक की एन्ट्री होना पाई गई जबकि उक्त चारों डंफरों में पर्ची में अंकित ग्रेवल से लगभग - लगभग तीन गुणा ग्रेवल भरा हुआ पाया गया। इस प्रकार डंफर चालकों व सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा रवाना पर्ची में व डम्फरों में भरे हुये ग्रेवल के वजन में हेरा फेरी कर सरकार को लाखों रूपयों का चूना लगाया जा रहा है। जिस पर उपरोक्त पांचों डम्फरों में भरे अवैध ग्रेवल के सम्बन्ध में खनन विभाग जैसलमेर को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित कर उपरोक्त सभी डंफरों को जब्त कर पुलिस चौकी नेहड़ाई में खड़े करवाये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं