गरीबी के कारण एक बाप अपनी बेटी के प्राणों की भीख मांगने पर मजबूर हैं। बाड़मेर/समदड़ी ( राजेश भाटी ) पंचायत समिति के बामसीन ग्राम ...
गरीबी के कारण एक बाप अपनी बेटी के प्राणों की भीख मांगने पर मजबूर हैं।
बाड़मेर/समदड़ी ( राजेश भाटी ) पंचायत समिति के बामसीन ग्राम पंचायत के सुयली गांव में परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण बच्ची का इलाज कराने में असमर्थ परिवार की आर्थिक स्थिति चलते दर - दर की ठोकरे खाने को मजबूर एक गरीब परिवार सरकार से मदद मांग रहा है। बामसीन ग्राम पंचायत के सुयली गांव के आशाराम भील की बच्ची को पीठ पर गांठ होने के कारण उसने समदड़ी, जोधपुर सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में जांचे कराई व इलाज शुरू किया पर बीमारी का इलाज नही मिला।
सरकारी अस्पताल से दूसरे अस्पताल में जाने को कहा पर परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते पैसे के अभाव में इलाज करना मुश्किल हो गया। आर्थिक स्थिति के कारण पिता बच्ची को लेकर घर आ गया। जिन्दगी और मौत से जूझ रही बच्ची को सहायता की आवश्यकता है, गरीब परिवार सरकार व भामाशाह से गुहार लगा रहा हैं जो उसकी बच्ची की जान बचा सके व उसका इलाज करा कर ऑपरेशन करा सके।
कोई टिप्पणी नहीं