आग से घर हुआ राख, परिवार आया आसमान तलें। बाड़मेर/बायतू, ( घमण्डाराम परिहार ) पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम सोहड़ा के मेघवालों की ढा...
बाड़मेर/बायतू, ( घमण्डाराम परिहार ) पंचायत समिति गिड़ा के ग्राम सोहड़ा के मेघवालों की ढाणी स्थित एक रहवासी घर में आग लगने से घर जलकर राख हो गया। घर मे रखा घरेलू सामान सहित लाखों रुपए का नुक़सान हुआ। जानकारी के अनुसार गज्जाराम पुत्र मंगलाराम दर्जी के घर में अचानक आग लग गयी।
आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर सोहड़ा संरपच बाबूलाल ड़ेलू पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने के सोहड़ा पटवारी मनीष गोदारा, गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आस-पास के ग्रामीण मौके पहुंचकर आग बुझाने के भरपूर कोशिश की गई। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन घरेलू सामान सहित लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। परिवार आसमान तले आ गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों ने जनसहयोग से 37000 रुपए का जनसहयोग दिया।इस दौरान खेताराम पूर्व वार्ड पंच, जसराज ड़ेलू, गणेश, चनणाराम, देवाराम आदि ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं