बाड़मेर के कवि चमन को " गुलमोहर" साहित्य सम्मान से नवाजा। बाड़मेर के हास्य कवि, कार्टूनिस्ट, लेखक गौतम संखलेचा चमन को ग...
बाड़मेर के कवि चमन को " गुलमोहर" साहित्य सम्मान से नवाजा।
बाड़मेर के हास्य कवि, कार्टूनिस्ट, लेखक गौतम संखलेचा चमन को गुलमोहर साहित्य सम्मान से भरतपुर में एक साहित्य समारोह में नवाजा गया। उन्हें ये समान डोरीलाल शर्मा अध्यक्ष पेंशनर समाज एवं अशोक सक्सेना वरिष्ठ साहित्यकार ने प्रदान किया। समारोह में देश के भिन्न भिन्न राज्यों के एकावन कवियों की चुनिन्दा रचनाएँ प्रकाशित पुस्तक का विमोचन हुआ, जिसमें गौतम"चमन " की भी चुनिन्दा रचनाएँ शामिल है। गौरतलब है कि चमन पिछले 2 दशकों से साहित्य जगत से जुड़े हुए है। अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलनों में अपनी रचनाओं का काव्य पाठ काट चुके है। चमन को मिले इस साहित्य सम्मान के बाद बाड़मेर के साहित्य जगत ने उन्हें बधाइयां दी। उनके बाड़मेर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं