ओपन बुक परिक्षा में केएमपी की सचिव सरिता जैन रही प्रथम। बाड़मेर। रविवार को स्थानीय जिन कान्ति सागर सुरी आराधना भवन में किस विध कीज...
बाड़मेर। रविवार को स्थानीय जिन कान्ति सागर सुरी आराधना भवन में किस विध कीजे प्रभु से प्रीत ओपन बुक परिक्षा का परिणाम घोषित किया गया। केएमपी (खरतरगच्छ महिला परिषद) की अध्यक्षा नर्मदा जैन ने बताया कि आराधना भवन में रविवार को साध्वी शशिप्रभा के नगर प्रवेश के दौरान आराधना भवन में धर्मसभा के दौरान कोयल कंठनी, विहार ग्रुप प्रेरिका साध्वी सौम्यगुणा के मुखारविंद से परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जैन ने बताया कि किस विध कीजे प्रभु से प्रीत ओपन बुक परिक्षा प्रथम स्थान बाड़मेर केएमपी की संचिव सरिता प्रदीप जैन एंव पंचम स्थान बाड़मेर के सरल स्वभावी धर्मनिष्ठा श्रावक डॉक्टर रणजीतमल जैन ने प्राप्त किया, जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं