बायतू, रेल से जुड़ी विभिन्न माँगो को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन। घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। रेल से जुड़ी विभिन्न मा...
बायतू, रेल से जुड़ी विभिन्न माँगो को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।
घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। रेल से जुड़ी विभिन्न माँगो को लेकर बायतु के ग्रामवासियों ने महाप्रबंधक उपरेलवे जोन जयपुर को ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे भारत सरकार के दोरे के दौरान बायतु पनजी गाँव में अंडरब्रिज की समस्या को लेकर बायतु पनजी सरपंच रिड़मलराम ने जीएम आनंद प्रकाश से चर्चा करते हुए बताया की, बायतु ग्राम पंचायत के कई राजस्व गाँव के लोगों को पंचायत मुख्यालय पर आने के लिए 12 किलोमीटर बायतु स्टेशन से घूमकर आना पड़ता हैं। बायतु भोपजी सरपंच नवनीत चोपड़ा ने बायतु में गुवाहाटी एक्सप्रेस के ठहराव की माँग की। डेमो रेल जो कि जोधपुर - बाड़मेर के बीच चल रही है इसमें यात्री असुरक्षित व सहनीय यात्रा करने को मजबूर हैं। रेल में बीमार, विकलांग, बुजुर्ग, बच्चे सहित काफी परेशान होते हैं। इसके साथ डेमो सर्दी, गर्मी व बरसात सहित तीनो मौसमो के अनुकूल नहीं है।वर्तमान में चलने वाली व भविष्य में नई शुरू होने वाली सभी रेलो का ठहराव बायतु में निश्चित किया जाने की मांग की। महादेव पेट्रोल पंप के आसपास अंडरब्रिज बनाने की माँग की गई।
इस दोरान लीलाला सरपंच हंसराज गोदारा, कुशलाराम, रामाराम, मगाराम, गोकलराम, जेठुसिंह, ज़ोरसिंह, हुकमाराम, घमंडाराम, गोरधनराम, उदयसिंह, शेराराम, भूराराम, शेंभु, जीतु, हुकमाराम, चुनाराम, प्रकाश, गिरधारीराम, सुरेश व बायतु पनजी, लीलाला, बायतु भोपजी ग्राम पंचायत के लोग भी उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं