फलसूंड पुलिस द्वारा अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर जब्त, 2 गिरफ्तार। जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग सिध्दू के आदेशानुस...
फलसूंड पुलिस द्वारा अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर जब्त, 2 गिरफ्तार।
जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा एवं पोकरण वृत वृताधिकारी मोटाराम के निर्देशन में अवैध बजरी परीवहन करने वाले वाहनों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत फलसूंड थानाधिकारी देवकिशन के साथ कांस्टेबल विशनकुमार, कांस्टेबल बाबूलाल, चालक भागीरथराम द्वारा मानासर फांटा फलसूंड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान बजरी से भरे 2 डम्पर मिले जिनके पास वैध रवन्ना नहीं होने से 1 डम्पर RJ 39 GA 0859 को मौके पर ही जब्त किया गया। ओर डंपर चालक बाड़मेर जिले के साजियाली निवासी हबीबखांन पुत्र अमीनखांन मुसलमान को गिरफ्तार किया गया। वही दूसरे ट्रक RJ 39 GA 3684 को खनिज विभाग द्वारा रवन्ना चैक करने पर वैध रवन्ना नहीं होने से प्रकरण दर्ज कर डम्पर को जब्त किया गया। इस डंपर के चालक बाड़मेर जिले के गिड़ा क्षेत्र के कुंपालिया निवासी शिवराम पुत्र दीपाराम जाट को गिरफतार किया गया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं