धोरीमन्ना, सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन निःशुल्क सेवाएं 24 घंटे। बाड़मेर/धोरीमना। स्थानीय कृष्णा हॉस्पिटल में प्रत्येक शनिवार ...
बाड़मेर/धोरीमना। स्थानीय कृष्णा हॉस्पिटल में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पिछले 7-8 सालों से सेवाएं दे रहे दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मणीलाल विशनोई ने बताया कि आज विश्व के सामने एक गंभीर समस्या आई है जिससे आप और हम कोरोना वायरस नाम से जानते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया है, इसके होने वाले प्रभाव पर रोकथाम लगाया जा सके इसलिए आप बिना एमरजेंसी हॉस्पिटल ना आये आप छोटी मोटी समस्या व्हाट्सएप नंबर 9982252929 पर पूछ सकते हैं। हालांकि नियम के अनुसार आप टेलिफोनिक एवं व्हाट्सएप पर चिकित्सा परामर्श नहीं दे सकते हो परंतु इस महामारी के कारण दंत रोग से संबंधित सभी बीमारियों के निवारण आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर सकते हो। कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति को छूने अथवा उसकी वस्तु को साझा करने इत्यादि तरीके से फैलता है। यह एक ऐसा वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तथा एक जानवर से दूसरे जानवर में तेजी से फैलता है। बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत होना शरीर में दर्द थकान आदि इस प्रकार के लक्षण हैं।
कोई टिप्पणी नहीं