गिड़ा, रहवासीय ढाणी जली, ग्रामीणों ने 45 हजार की नकद सहायता दी। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति गिड़ा की चीबी ग्...
गिड़ा, रहवासीय ढाणी जली, ग्रामीणों ने 45 हजार की नकद सहायता दी।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति गिड़ा की चीबी ग्राम पंचायत की एक रहवासीय ढाणी में आग लगने से ढाणी जल गई। इस आगजनी में एक गाय व बछड़ा भी जल गया। जानकारी के अनुसार चीबी निवासी निम्बाराम पुत्र घमण्डाराम डऊकिया की ढाणी में आग लग गई। जिससे ढाणी व घरेलू सामान सहित अनाज व नकद रुपये जल गये। आगजनी की जानकारी मिलने पर आस - पास से बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने पीड़ित को दी नकद सहायता
आगजनी की घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने पीड़ित निम्बाराम को 45 हजार रुपये की नकद सहायता भी की।
कोई टिप्पणी नहीं