बेमौसम बारिश से फसल खराबे की सूचना 72 घंटे में देनी होगी। बाड़मेर। बाड़मेर जिले में पिछले दो दिन से हो रही बेमौसम वर्षा एवं ओलावृ...
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में पिछले दो दिन से हो रही बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से रबी फसलों में नुकसान की सूचना 72 घंटे में एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कंपनी के टोल फ्री नंबर पर देनी होगी।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में आकस्मिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से रबी की फसलों जीरा, इसबगोल, गेेहूं, राया आदि में कोई नुकसान हुआ हो अथवा आगे की वर्षा की वर्षा से नुकसान हो तो इसकी सूचना 72 घंटे की अवधि में एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800116515 पर दें। इसके अलावा इसकी सूचना प्रत्येक तहसील में सहायक कृषि अधिकारी के कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग के कार्यालय में कंपनी के अधिकारी अथवा कार्मिक को लिखित में आवश्यक रूप से दें।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारों से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं