जैसलमेर, पंचायत चुनाव पर पुलिस का रामदेवरा एवं फलसुण्ड क्षेत्र में फ्लैग मार्च। जैसलमेर। जिले में आगामी पंचायत चुनाव के दौरान ...
जैसलमेर, पंचायत चुनाव पर पुलिस का रामदेवरा एवं फलसुण्ड क्षेत्र में फ्लैग मार्च।
जैसलमेर। जिले में आगामी पंचायत चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए, जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरन कंग सिध्दू के आदेश पर जैसलमेर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में पोकरण वृत वृताधिकारी मोटाराम के नेत़त्व में पोकरण थानाधिकारी सुरेश एवं रामदेवरा थाना दलपतसिंह जाब्ते के साथ रामदेवरा थाना क्षेत्र के लोहारकी गॉव में तथा फलसुंड पुलिस थाना के देवीकिशन व भणियाणा थानाधिकारी शंकरलाल जाब्ते के साथ राजमथाई, सुभाष्नगर, धोलासर एवं पन्नासर में पुलिस फ्लैग मार्च किया गया तथा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है तथा पुलिस के साथ-साथ चुनाव के दौरान आरएसी एवं पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलो को भी तैनात किया गया है। जो चुनाव में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तैनात रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं