बायतु, फसल खराबे का उचित मुआवजे को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन। बाड़मेर/बायतु ( घमण्डाराम परिहार ) भारतीय जनता पार्टी बायतु के का...
बायतु, फसल खराबे का उचित मुआवजे को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन।
बाड़मेर/बायतु ( घमण्डाराम परिहार ) भारतीय जनता पार्टी बायतु के कार्यकर्ताओं ने बेमौसम हुई बरसात से खराब हुई फसलों का उचित मुवावजे की मांग को लेकर, बायतु उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। पंडित दीनदयाल मंडल सवाऊ पदमसिंह के मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ ने बताया कि इस मौसम में बरसात से इसबगोल, जीरा, गेंहू, रायड़ा, तारामीरा व अरण्डी आदि की जो फैसले खराब हुई है, सरकार उचित गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देवे व हिस्सेदार किसान की हिस्सेदारी को सुनिश्चित कर कृषक को व सभी हिस्सेदारों की बराबरी के अनुसार मुवावजा नीति बनाकर मुआवजा देने की मांग की।
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चेनाराम कड़वासरा ने की सरकार समय रहते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि पर्यवेक्षक भेज कर आवेदन प्राप्त करे व जिस किसानों ने ऋण नही लिया है उसको भी मुवावजा नीति में शामिल किया जाए। बायतु मण्डल अध्यक्ष हिमथाराम खोथ ने कहा कि राज्य सरकार समय पर किसानों को मुआवजा देने की योजना नही बनाती है तो किसानों के साथ आंदोलन करेंगे। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चेनाराम कड़वासरा, दीनदयाल मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़, बायतु मण्डल व सरपंच हिमथाराम खोथ, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गणेश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता तगाराम दर्जी, प्रेम राव, भंवराराम सांसी, जुंझाराम सारण, बालाराम खोथ, रमेश हुड्डा, श्रवण हुड्डा, लुम्भाराम जाखड़, जोगाराम सारण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं