कोरोना के चलते, श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन निरस्त। बाड़मेर। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के आयोजन को निरस्त कर ...
बाड़मेर। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। यह मेला 19 मार्च से तिलवाड़ा में आयोजित होना था।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिला कलक्टर एवं पशु मेला प्रभारी अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र के बाद पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ वीरेन्द्रसिंह ने श्री मल्लीनाथ पशु मेला वर्ष 2020 के आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए है।
तिलवाड़ा में सालाना आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशुमेले में पशु प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहते है। मेले में बहुतायत से लोग शामिल होते है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से मेले के दौरान लोगों में संक्रमण की आशंका के मददेनजर एहतियात के तौर पर मेले के आयोजन को निरस्त करने का अनुरोध किया था।
कोई टिप्पणी नहीं