धोरीमन्ना, भामाशाहों व पंचायत के सहयोग से राशन सामग्री वितरित। बाड़मेर/धोरीमन्ना। कस्बे में लॉक डाउन के तहत कोई भी परिवार भूखा त...
धोरीमन्ना, भामाशाहों व पंचायत के सहयोग से राशन सामग्री वितरित।
बाड़मेर/धोरीमन्ना। कस्बे में लॉक डाउन के तहत कोई भी परिवार भूखा तथा परेशान नही हो इसको लेकर संरपच मनोहर विश्नोई ने भामाशाहों से सहयोग का आग्रह करने पर, भामाशाह रतनलाल पुंगलिया ने खाघ सामग्री की व्यवस्था कर ग्राम पंचायत में पहुंचाई। कस्बे में कई परिवार जनों ने खाघ सामग्री उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे परिवारों की सूची तैयार करवाई। इस सूची के आधार पर भामाशाहों द्वारा भेजी गई राशन सामग्री का घर - घर जाकर वितरण किया। पिछले तीन दिनों से लगातार धोरीमन्ना क्षेत्र में राशन सामग्री वितरण की जा रही है। इस मौके पर नेडीनाडी डेलीगेट देवेंन्द्र तेतरवाल, पूनम विश्नोई, बाबूलाल चौधरी, दिनेश ढाका आदि कई जने उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं