जैसलमेर, पुलिस ने आमजन को कोरोना ओर लॉकडाउन के बारे में जागरूक किया। जैसलमेर। कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लग...
जैसलमेर, पुलिस ने आमजन को कोरोना ओर लॉकडाउन के बारे में जागरूक किया।
जैसलमेर। कोरोना वायरस को लेकर सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरन कंग सिध्दू के निर्देश पर शाहगढ़ पुलिस थाना प्रभारी ओर हेड कांस्टेबल जेठू दान जाब्ते के साथ क्षेत्र के गांव खारा भिण्डा, भिण्डा देशलवाला, मेहराणा एवं कंगूर का भ्रमण कर हालात जाने। ग्रामीणों को कोरोना वायरस से फैली महामारी के प्रति जागरूक किया। लोगो को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए। अति आवश्यक कारण जैसे आटा लाने , महत्वपुर्ण दवाई के अलावा रामगढ, जैसलमेर, सम इत्यादि किसी भी जगह पर लोगों को नही जाने की हिदायत दी। इन गाँव की प्रत्येक ढाणी व घर - घर जाकर लोगो को सावधानी बरतने को कहा। इसके साथ-साथ जिले में लगे लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी तथा अपनो को घरों में रहने की हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं