चौहटन, क़स्बे को भामाशाह मोहनलाल हुड्डा द्वारा कराया सैनिटाइज। @कमलेश सैन बाड़मेर/चौहटन। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर ...
चौहटन, क़स्बे को भामाशाह मोहनलाल हुड्डा द्वारा कराया सैनिटाइज।
@कमलेश सैन
बाड़मेर/चौहटन। कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर चल रहे, लॉक डाऊन के प्रयास के साथ ही रविवार को धारासर निवासी व्यवसायी भामाशाह मोहनलाल हुड्डा द्वारा 500 लीटर सेनेटाइज की व्यवस्था की गई। जिससे कस्बे में राजकीय अस्पताल सहित सरकारी दफ्तरों व मुख्य बाजार में सड़क फुटपाथों पर छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया। सेनेटाइज लिक्विड से भरे ट्रैक्टर ट्रेंकर को स्प्रे मशीन से जोड़कर स्प्रे वाहन को चौहटन विधायक पदमाराम मेगवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपखंड़ अधिकारी वीरमाराम एवं विकास अधिकारी छोटूसिंह काजला व पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में स्प्रे वाहन से सेनेटाईज करने का कार्य शुरू किया गया है। अधिकारियों व विधायक ने जहां घरों में रहकर कोरोना से बचाव करने की अपील की वही उन्होंने भामाशाहों व दानदाताओं से आगे बढ़कर आर्थिक मदद की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन के चलते कई दिहाड़ी मजदूरों व गरीबो के घरों में रोजी - रोटी का संकट पैदा हो रहा है, ऐसे में कोई भी भूखा नही सोए इसके लिए सहयोग की अपील की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी के चलते कई भामाशाह दान देने के लिए आगे भी आ रहे हैं। वही चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि अब लोगों को जहां तक हो सके अपने घरों में रहना होगा जब जाकर हम इस महामारी से बचाव कर सकेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं