संकल्प सेवा संस्थान एंव कलावटिया कर रहे हैं पशु - पक्षियों की सेवा। सीकर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां एक तरफ़ पूरे देश ...
संकल्प सेवा संस्थान एंव कलावटिया कर रहे हैं पशु - पक्षियों की सेवा।
सीकर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जहां एक तरफ़ पूरे देश मे लाक डाउन की स्थिति है। सभी अपने घरों में बंद हैं। सरकारों की तरफ से सभी को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एवम् संगठन भी सभी अपने स्तर पर लोगो की सहायता कर रहे। मनुष्य बोल कर अपनी व्यथा या परेशानी लोगो ओर सरकार तक पहुंचा सकता है। लेकिन पशु- पक्षी बेजुबान होते हैं ये अपनी पीड़ा किसे बताए इसी को ध्यान में रखते हुए। पिछले दो दिनों से ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामावतार कलावटीया एवं संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक ने सुबह पशुओं के लिए चारा, बिस्कुट एवम् पक्षियों के लिए दाने की व्यवस्था कर रहे है। यह लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश अपने स्तर पर ही जारी रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं