बाड़मेर, केयुप द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा खरतरगच्छाधिपति का अवतरण दिवस। बाड़मेर। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् शाखा बाड़मेर द्वा...
बाड़मेर। अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् शाखा बाड़मेर द्वारा रविवार 8 मार्च को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत केयुप प्रणेता जिनमणिप्रभ सूरीश्वर का 61वां अवतरण दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा। केयुप के अध्यक्ष प्रकाश पारख व सचिव केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् की विभिन्न शाखाओं द्वारा गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति अवंति तीर्थोद्धारक आचार्य भगवंत केयुप प्रणेता जिनमणिप्रभ सूरीश्वर का 61वां अवतरण दिवस 8 मार्च रविवार को पुरे देश भर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर केयुप व खरतरगच्छ महिला परिषद् (केएमपी) द्वारा मानव सेवा व जीवदया के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें गरीबों को भोजन, अस्पताल में आवश्यक दवाई फल आदि का वितरण, स्कूलों में सहायता, गौशाला में घास चारा वितरण, स्नात्र पूजा, समूह सामायिक आदि प्रमुख है। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् व महिला परिषद बाड़मेर द्वारा शनिवार को कुशल वाटिका में शान्ति स्नात्र महापूजन व नन्दी गौशाला में गायों-नन्दी को हरा चारा व गुड़ व कई धार्मिक आयोजन किये जायेगें। इस अवसर पर चितलवाना नगर में गुरुदेव का जन्मोत्सव धामधूम से मनाया जाएगा। एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बेग किट वितरित किए जाएंगे। समस्त ग्रामवासियों को एक हजार किलो मिठाई वितरित कर सभी का मुंह मीठा कराया जाएगा। साथ ही सभी को पेन आदि का भी वितरण किया जाएगा। गौशाला में घास चारा गुड आदि भी दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि 8 मार्च को गुरुदेव का मंगल प्रवेश चितलवाना में होगा जहां 11 मार्च को जिनमंदिर की प्रतिष्ठा में अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। जिसमें अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बाड़मेर शाखा के सदस्य व पदाधिकारी चितलवाना पहुंच कर दीर्घायु की कामना करते गुरूदेव से आशाीर्वाद लेगे।
कोई टिप्पणी नहीं