गिड़ा, कोराना को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात सहकारिता मंत्री को बताई। @सरूप प्रजापत बाड़मेर/गिड़ा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सवाऊ ...
गिड़ा, कोराना को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात सहकारिता मंत्री को बताई।
@सरूप प्रजापत
बाड़मेर/गिड़ा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सवाऊ मुलराज के ग्रामीणों ने हुकमाराम जाखड़ के माध्यम से अपनी बात सहकारिता मंत्री उदयलाल को दुरभाष पर अवगत करवाई।
जाखड़ ने बताया कि सहकारी बैंक से गिड़ा क्षैत्र के सैंकड़ों किसानों ने कर्ज ले रखा है। जिसको चुकता करने के लिए किसान भारी संख्या में बैंक में खड़ ररहते हैं। वहीं कोराना वायरस को लेकर किसान भयभित है। ऐसे में किसानों को कोरोना से बचाव के लिए लिए कर्ज चुकाने की 31 मार्च 2020 की अंतिम तारिख को बढाई जाए।
जिससे बैक मे भीड़ भाड़ नहीं हो सके। इस पर मंत्री ने उनकी बात को सुना तथा भरोसा दिया कि इस पर विचार कर के प्रयास किया जाएगा है।
कोई टिप्पणी नहीं