बायतु, क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को गांव रवाना किया। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस महामा...
बायतु, क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को गांव रवाना किया।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको वैश्विक महामारी घोषित किया है। विश्व के भारत समेत करीब 195 देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक है, भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी बाहरीराज्य से आये दिहाड़ी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम ही नही ले रहा इस स्थिति को देखते हुए। राज्य सरकार के निर्देशानुसर बायतु के आसपास रह रहे बड़ी संख्या में मजदूरों को बस द्वारा उनके गांव के लिये रवाना किया गया।
बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया कि राज्य सरकार व बाड़मेर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसर जिला परिवहन के अधिकारी द्वारा बसे उपलब्ध कराई गई। जिसमें बायतु के आसपास के छित्तर का पार, बाटाडू, भिमडा, बायतू से मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 600 लोगो को रवाना किया।
अपनी इच्छा अनुसार MP UP व अन्य राज्यों के करीब 600 मजदूरों को 8 बसों से राजस्थान से सटे बॉर्डर तक भिजवाया गया।
इस मौके पर बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, नायब तहसीलदार बायतु सोनाराम, नायब तहसीलदार गिड़ा शिवजी राम, पटवारी चेनाराम, सुभाष सहित बायतु पुलिस मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं