बायतु, परेऊ में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री के किट बांटे। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु/गिड़ा पंचायत समिति के परेऊ ग...
बायतु, परेऊ में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री के किट बांटे।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा पंचायत समिति के परेऊ गांव में लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने के कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। इस स्थिति को कई गरीब मजदूरों ने भूतपूर्व सरपंच को बताया कि खाने पीने को लेकर परिवार पालना मुश्किल हो रहा है। आप हमारी मदद करें। इस बात पर गौर करते हुए भूतपूर्व सरपंच पर्वत सिंह महेचा ने जरूरतमंद परिवारों के घर पहुंच कर जानकारी ली। वास्तविक जानकारी जुटाकर दिहाड़ी मजदूर परिवार जो मजदूरी पर ही निर्भर थे, जिनका वास्तव में परिवार पालना मुश्किल हो रखा था। जिनको दो वक्त की रोटी के लिए परेशानी आ रही थी। इनकी समस्या के चलते महेचा ने व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री को लेकर व्हाट्सएप पर अपील की थी। जिसके चलते आज भामाशाह अशोक कुमार पुत्र कुम्भाराम सोनी ने जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए सहयोग करते हुए, खाने - पीने की सामग्री के किट बनाकर वितरित किए। इन पैकेटों को गाड़ियों में भरकर दिहाड़ी मजदूर, गरीब जरूरतमंद परिवारों को बांटकर राहत प्रदान की। इस राहत सामग्री में 25 किलो बाजरा, 5 किलोग्राम गेहूं का आटा, आधा किलो मिक्स दाल, एक लिटर फॉर्च्यून तेल, चाय, शक्कर, मसाले सहित, बच्चों के लिए बिस्कुट, स्नान व हाथ धोने के लिए साबुन, खाद्य सामग्री का किट बनाकर जरूरतमंदों को बांटे गए। इस दौरान कुंभाराम सोनी, भूतपूर्व सरपंच पर्वतसिंह महेचा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह महेचा, रूपचंद सोनी, पारसमल सोनी, परेऊ पटवारी हरिराम, वागाराम बोस, प्रदीप बांगड़वा सहित सभी ने घर - घर जाकर जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के किट बांटे। भामाशाहों ने बताया कि और भी जरूरत होने पर परेऊ दुकानदारों की तरफ से जरूरतमंदों का सहयोग किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं