नक्सलवादी हमले के शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। में युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के सु...
नक्सलवादी हमले के शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। में युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। छात्र नेता नेमाराम जाखड़ ने बताया कि नक्सली हमले में हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए, इस दुःखद समय में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ है। भगवान से दिवगंत आत्माओं की शांति एवं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। देदाराम बामनिया ने कहा यह दुःखद घटना है। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। दुःखद घटना में परिजनों को भगवान संबल प्रदान करें। युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रह्लाद कड़वासरा, अशोक जाखड़, टीकम जाखड़, मोहनलाल, हनुमत सिंह, मनीष कुमार, कलाराम, भरत कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं