बायतु, कोरोना वायरस को लेकर सेवनियाला सरपंच ने बांटे मास्क। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत से...
बायतु, कोरोना वायरस को लेकर सेवनियाला सरपंच ने बांटे मास्क।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सेवनियाला सरपंच सत्ताराम बेनीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की। सरपंच सत्ताराम बेनीवाल ने ग्राम सेवनियाला में ग्रामीणों से मिलकर मास्क वितरण किये। इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर गम्भीरता बरतने की बात कही।सरपंच ने लोगो से अपील की कि कोरोना से डरे नही बल्कि खुद सतर्कता बरते। बिना किसी काम के घर से बाहर नही निकले तथा दिन में 20 बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को लेकर पालना करने की बात कही। इस दौरान सत्ताराम बेनीवाल, गणेश सियाग, हड़मान पंवार, खेमाराम तरड़, कानाराम लोमरोड़, धारुराम पंवार, रामाराम कड़ेला, रमेश प्रजापत, देवाराम देपन, पदम बेनीवाल, प्रकाश कड़ेला, विजयराज तंवर, जगमाल शर्मा, खेताराम पालीवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं