डेगाना, सिटावट मालियों की ढाणी विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा समारोह आयोजित। नागौर/डेगाना ( भावेश सैन ) राजकीय उच्च प्राथ...
डेगाना, सिटावट मालियों की ढाणी विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा समारोह आयोजित।
नागौर/डेगाना ( भावेश सैन ) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी सिटावट में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। साथ ही अध्यापक लालाराम बाजिया का स्थानांतरण होने पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से विदाई समारोह रखा गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्यनारायण जांगिड़ ने कहा कि बच्चों को समय समय पर प्रोत्साहन देना जरूरी है, जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता रहे। अध्यापक लालाराम बाजिया ने कहा की विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ साथ खेलो मे भी अपना योगदान देना चाहिए।
इसे मौके पर प्रधानाचार्य सत्यनारायण जांगिड़, ओमप्रकाश, संदीप, मनोज, अध्यापिका अनिता, भूपेन्द्र, नवल किशोर, घनश्याम जांगिड़, पुराराम, मुंगाराम माली, शिवचन्द बाजिया, भेराराम सेन, धरमाराम बाजिया, राकेश, जाकिर हूसैन, खुमाराम गौरा, मंजाराम बाजिया सहित ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं