चौहटन, खोज परीक्षा में छात्रों का चयन होने पर किया सम्मान। @कमलेश सैन बाड़मेर/चौहटन। मुख्य कस्बे के विरात्रा पब्लिक उच्च म...
चौहटन, खोज परीक्षा में छात्रों का चयन होने पर किया सम्मान।
@कमलेश सैन
बाड़मेर/चौहटन। मुख्य कस्बे के विरात्रा पब्लिक उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र जसवंत सिंह पुत्र जगमाल सिंह सोढ़ा तथा मदन सिंह पुत्र रमेश सिंह का चयन राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में हुआ। इस अवसर पर मुँह मीठा करवाकर खुशियां बांटी। प्रधानाचार्य मुकेश सोनी ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय के छात्र जसवंतसिंह गोहड़ का तला ने राज्य स्तरीय वरीयता सूची में चतुर्थ स्थान तथा मदन सिंह पुत्र रमेश सिंह चौहटन ने वरीयता सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।
संस्थान अध्यक्ष भगवानदास खत्री और सचिव मोहनसिंह सोढा ने विद्यार्थी का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं भवानी क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस के व्यवस्थापक उदयसिंह सोढा देदूसर ने छात्र को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रवीण पारीक, महेंद्र सिंह राठौड़, अशोक सिंह भाटी, नोनिहाल शर्मा तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं