शिव, शिक्षक ने किया नवाचार जन्मदिन पर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की। बाड़मेर/शिव। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हार...
शिव, शिक्षक ने किया नवाचार जन्मदिन पर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की।
बाड़मेर/शिव। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों की ढाणी गिरल (आकली) के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश प्रजापत ने नवाचार करते हुए अपने जन्मदिवस पर अध्ययनरत बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की। उन्होंने केक, मिठाई पर फिजूलखर्ची करने की बजाय सभी बच्चों को ड्राइंग बुक, स्केच कलर, पेंसिल, रबड़ सहित अन्य शिक्षण सामग्री भेंट की।
इससे पहले शालाप्रधान अपनी प्रथम सैलेरी से विद्यालय को पानी की मोटर भी भेंट कर चुके है।
ज्ञातव्य है कि GPS कुम्हारों की ढाणी शिव ब्लॉक का प्रथम ऐसा प्राइमरी स्कूल है जहाँ प्रोजेक्टर आधारित स्मार्ट क्लास चलती है।
कोई टिप्पणी नहीं