धोरीमन्ना, आवारा श्वानों से हरिण को बचाया। @पुखराज शर्मा बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखण्ड के पाबूबेरा में रविवार सुबह आवारा कुत्तों न...
धोरीमन्ना, आवारा श्वानों से हरिण को बचाया।
@पुखराज शर्मा
बाड़मेर/धोरीमन्ना। उपखण्ड के पाबूबेरा में रविवार सुबह आवारा कुत्तों ने हिरण को पकड़ लिया। वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्य डालूराम धतरवाल व पूरोंदेवी ने आवारा कुत्तों से हरिण को छुड़वाया।
मित्र मंडल सदस्यों ने अमृता देवी वन्य जीव रक्षा संस्थान कातरला के प्रवीण बिश्नोई को सूचना दी और प्राथमिक उपचार करके रेक्स्यू टीम को सुपुर्द किया। अमृता देवी वन्य जीव रक्षा संस्थान कातरला की रेस्क्यू टीम द्वारा घायल हिरण को रेस्क्यू गया है। टीम के प्रवीण गोदारा, मोहनलाल गोदारा, नेनाराम टाटा स्काई ने बताया हमारा संस्थान परिक्षेत्र में घायल हरिणों को रेस्क्यू करके उपचार करता है। इस मौके पर मित्र मंडल सदस्य रामलाल जाणी ने कहा कि वन्य प्राणियों की रक्षा करना हमारा मानव धर्म है। रावताराम गोदारा ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया। इस दौरान ओमप्रकाश ढाका, हरजीराम धतरवाल सहित मित्र मंडल सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं