गिड़ा, क्षेत्र में कोरोना को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ताई। @सरूप प्रजापत बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र में थानाधिकारी भवंराराम ज...
गिड़ा, क्षेत्र में कोरोना को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ताई।
@सरूप प्रजापत
बाड़मेर/बायतु/गिड़ा। क्षेत्र में थानाधिकारी भवंराराम जेवलिया अपने पुलिस जाब्ते के साथ गांव, गली में राउण्ड निकाल रहे है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम में आमजन को लापरवाही से बचने के लिए लोगों को समझा रहे हैं।
इधर हीरा की ढाणी गांव में चैक पोस्ट पर अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगों को जोर दार फटकार लगाई गई। हीरा की ढाणी गांव में दुकानदारों को निर्देश दिए कि कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते। ग्राहको को सामान देते समय भीड़ नहीं होने दे।
तहसीलदार शिवजी राम बावरी ने क्षैत्र के लोगों से अपील की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन का आमजन सहयोग कर अपने घरो में रहे तथा अनावश्यक बाजार में नहीं घुमे। राशन सामग्री का दर से अधिक दाम लेने पर अवगत करवाए।
इधर चैक पोस्ट पर लगी टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी की राशन सामग्री के अलावा अन्य दुकान नहीं खोले।
कोई टिप्पणी नहीं