बाड़मेर, मालू जैन भाईपा समाज संस्थान के मेहता बने अध्यक्ष, मालू बने महामंत्री। बाड़मेर। मालू जैन भाईपा समाज संस्थान की बैठक रविव...
बाड़मेर, मालू जैन भाईपा समाज संस्थान के मेहता बने अध्यक्ष, मालू बने महामंत्री।
बाड़मेर। मालू जैन भाईपा समाज संस्थान की बैठक रविवार को कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में में रखी गई। मालू भाईपा समाज के अध्यक्ष प्रकाशचन्द मेहता ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज संस्थान के नये अध्यक्ष चुनने के बाद प्रथम बैठक रविवार को कुर्जा मन्दिर में रखी गई।जिसमें अध्यक्ष प्रकाशचन्द मेहता द्वारा मालू भाईपा समाज संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से संरक्षक हुक्मीचन्द मालू अहमदाबाद, रिखबदास मालू, शंकरलाल मालू चौहटन, केशरीचन्द मालू जयपुर, मोहनलाल मालू दाड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मेहता मालेगांव, उपाध्यक्ष खुशालचन्द मालू जोधपुर, हनुमानदास मालू अहमदाबाद, बंशीधर मालू जनता, गोपालचन्द पृथ्वीराज मालू फलोदी - मालेगांव, महामंत्री बी.डी.मालू, सहमंत्री रमेश बाछड़ाऊ, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मालू कगाऊ, सहकोषाध्यक्ष कैलाश झांक, व ट्रस्टी मोहनलाल मालू सांचौर, इजि.दिलीप जैन, भंवरलाल मालू मालाणी, मेवाराम दलाल, चम्पालाल मालू, बंशीधर मेहता, भूरचन्द मालू पाली, जगदीशचन्द मालू सूरत, मांगीलाल मालू मालेगांव, सज्जनराज मेहता, मोतीलाल मालू जोधपुर, गणपत मालू चौहटन, नेमीचन्द मालू, सुरेश आरंग, रतनलाल मालू, रमेश मालू अगड़ावा, अशोक कवास, बाबूलाल मालू गोईलार, प्रभूलाल मालू धोरीमना, प्रकाशचन्द एम.मालू बालोतरा, मेवाराम मालू भाडली, सलाहकार, मदनलाल मालू चौहटन, मिश्रीमल मालू, कैलाश मेहता शिवाजी ग्रुप, मनीष मेहता, बांकीदास मालू, प्रभूलाल मालू थुम्बली, इन्द्रचन्द मालू माणक, पारसमल कवास, मुकेश जिजनीयाली, भंवरलाल बैंक, कैलाश ए मेहता, कपिल मालू को सर्वसमिति से गठन किया गया और मन्दिर की व्यवस्था को देखने व हर चान्दनी तेरस के मेले के लिए मां संच्चियाय भक्त को कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मालू भाई बन्धु उपस्थित थे। इस मालू भाईपा समाज संस्थान के राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षक, ट्रस्टी, सलाहकार व विशेष आमन्त्रित सदस्यों का सर्वसमति से गठन हुआ। बैठक के अंत मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाशचन्द मेहता मनीता ने सभी भाइयो का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि अब हम सब भाइयो को एक होकर भाईपा समाज को नई दिशा प्रदान करनी है और कई आगे प्राजेक्टो को लेकर आगे बढना है।
कोई टिप्पणी नहीं