बायतु, बहुजन क्रांति मोर्चा ने एनपीआर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु।एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ ब...
बायतु, बहुजन क्रांति मोर्चा ने एनपीआर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु।एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले देशव्यापी एनपीआर बायकाॅट आंदोलन के दूसरे चरण के तहत आज बायतु में उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसील संयोजक चम्पालाल कोडेचा ने बताया कि देश का शासक वर्ग एनपीआर के माध्यम से एनआरसी लागू करने का षडयंत्र कर रहा है तथा एससी, एसटी, ओबीसी और धर्म परिवर्तित अल्पसंख्यक लोगों के साथ षडयंत्र पूर्वक बर्ताव कर उनके अधिकार समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। शासक वर्ग ऐसे काले कानून लाकर संविधान के साथ छेड़छाङ कर रहा है। सरकार को देश में डीएनए आधारित एनआरसी लागू करनी चाहिए।
ज्ञापन के दौरान भारतीय स्वाभिमान परिषद् सह संयोजक ताराचंद तंवर, जोगाराम कोडेचा, बांकाराम पूनङ, फूसाराम तंवर, किशन कोडेचा, धर्मेंद्र पूनङ, लूणाराम बालाच, दिनेश पूनङ, लालाराम चवदहिया, कुनाल कोडेचा, देवराज पंवार, चूनाराम चौहान, नींबाराम गौङ, घमंडाराम सहित अन्य संविधान प्रेमी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं