जैसलमेर, कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जैसलमेर। कोरोना हारेगा जैसाण जीतेगा.. के नारे के साथ ही स्वर्ण नगरी विचार मंच ने...
जैसलमेर, कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
जैसलमेर। कोरोना हारेगा जैसाण जीतेगा.. के नारे के साथ ही स्वर्ण नगरी विचार मंच ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। अब तक जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने में लगी स्वर्ण नगरी विचार मंच ने विश्व भर में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जैसलमेर शहर में जागरूकता के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मंच के संयोजक महेश व्यास गोगा महाराज अपने स्कूटर पर शहर वासियों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता को लेकर संपर्क कर रहे है। इस दौरान वे स्वच्छ्ता का संदेश देते है और कोरोना से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं। उन्होंने लोगों से संयम एवं धैर्य बनाए रखने की अपील करने के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को आहूत किए गए जनता कर्फ्यू में पूर्ण भागीदारी निभाने को कहा, ताकि कोरोना से जंग लड़ कर उसे वहीं पर मात दी जा सके। उन्होंने लोगो से मुंह पर मास्क लगाने, भीड़ भाड़ न करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने व एहतियात बरतने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं