पांच दिन में 12 गांव के 450 जरुरतमंद परिवारों को बांटे किट। @राजेश भाटी पाली। रोहट कस्बे के निकटवर्ती गणेश आश्रम रामपुरा द्वा...
@राजेश भाटी
पाली। रोहट कस्बे के निकटवर्ती गणेश आश्रम रामपुरा द्वारा रोहट उपखण्ड के रामपुरा व सांवलता कला में तहसीलदार खीमाराम देवड़ा की अगुवानी में करीब पांच दिनों में 12 गांव के करीब 450 जरूरत मंद परिवारों में खाद्य सामग्री किट वितरित किये गए। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मंत्री जूना अखाड़ा प्रदेशाध्यक्ष, भारत साधु समाज राजस्थान, गणेश आश्रम रामपूरा रोहट व मठाधीश मठ कनाना, महेश्वर मंदिर जम्मू काश्मीर के महन्त परशुरामगिरी महाराज द्वारा लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति प्रशासन की मदद करे। घर परिवार में साफ - सफाई व घरो से बाहर न निकले, सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त करें। वही पुलिस व प्रशासन की घरो में रहकर मदद करे। इस दौरान भैराराम, ईराम विश्नोई, रोहट सरपंच भरत पटेल, शंकर सुथार, यश दवे, सुरेन्द्र कंसारा, लक्ष्मण विश्नोई, सोहनलाल भाट, नेमाराम सेन, रमेश दर्जी, मोनाराम पटेल बेंगलोर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं