मोहनगढ, 13 कार्टून अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार। जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पु...
मोहनगढ, 13 कार्टून अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार।
जैसलमेर। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरन कंग सिद्धू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 21 अप्रैल को लॉकडाउन व धारा 144 की पालना में मोहनगढ पुलिस गश्त पर थी। थाने से उपनिरीक्षक विशनसिह के साथ हैड कांस्टेबल दीपसिह, कांस्टेबल प्रदीपकुमार, सत्यवीरसिह, बलवन्त क्षेत्र में गश्त करते हुए तुली नहर की 60 आरडी पर पहुँचे। इस दौरान पूलिया के पास कोने पर बनी एक छोटी सी किराणा की दुकान खुली हुई दिखाई दी। दुकान को खुली देखकर गाड़ी को उस दुकान की तरफ घुमाया तो उस दुकान के आगे बैठे युवक ने दुकान का दरवाजा बन्द कर वहां से भागने लगा। इस पर पुलिस जाब्ते द्वारा गाड़ी से उतरकर उसका पीछा कर उसको पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम खेतसिंह पुत्र बैणसिंह राजपूत, निवासी सरदारपुरा, पुलिस थाना मोहनगढ, जिला जैसलमेर होना बताया तथा उससे भागने के कारण बाबत पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसको पुनः पूछा गया तो उसने बताया कि मेरी दुकान में देशी शराब की पेटियां है जिसके कारण में पुलिस को देखकर डर गया व भागने लगा। दुकान खुलवाकर उसमें किराणा के सामान के अलावा कुल 13 कार्टून देशी मदीरा सादा के होना पाये गये। लाईसेन्स व परमिट के बारे में पूछा तो कोई वैध लाईसेन्स व परमिट होना नहीं बताया। अभियुक्त खेतसिह के कब्जा में लिये गये कुल 13 कार्टून बरामद कर गिरफतार कर मोहनगढ़ पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी मोहनगढ माणकराम द्वारा शुरू अनुसंधान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं