बाड़मेर के वार्ड 15 में 700 मास्क वितरित किए। बाड़़मेर। नगर परिषद् सभापति दीपक माली आगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी ने मिलकर वार्ड संख...
बाड़़मेर। नगर परिषद् सभापति दीपक माली आगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी ने मिलकर वार्ड संख्या 15 में 700 मास्क वितरित किए। आगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या 15 में मास्क की कमी के चलते नगर परिषद् सभापति से सम्पर्क किया तो उन्होने स्वयं आगे आकर वार्ड में घर-घर साथ चलकर मास्क बांटे और लोगो को लॉकडाउन की पालना की जानकारी भी दी। माली ने लोगो के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि बाड़मेर की जनता से जैसी सहयोग की उम्मीद थी वैसा ही सहयोग किया नतीजा आज बाड़मेर सुरक्षित है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी ने मास्क वितरण के दौरान महिलाओं और बच्चों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मास्क का लगातार उपयोग करें, एक अन्तराल के बाद हाथ धोते रहे। इस अवसर पर आशा सहयोगिनी शारदा, वार्डवासी अमरसिंह चौधरी, चिराग जैन, हितेश माली सहित कई वार्ड वासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं