पांच हजार जरूरतमंद परिवारों को मिली राहत, एक हजार के बाद और मिली 1500 की सहायता। बाड़मेर। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण से बच...
पांच हजार जरूरतमंद परिवारों को मिली राहत, एक हजार के बाद और मिली 1500 की सहायता।
बाड़मेर। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को 1000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया था जिसकी अनुपालना में जिले में 4988 जरूरतमंद परिवारों को एक हजार रूपए की सहायता राशि का भुगतान सीधा उनके खातों में किया गया है। इसी तरह 4200 परिवारों को 1500 रूपए की अतिरिक्त सहायता राशि का भुगतान भी उनके खातों मे कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं