कोविड-19 की मदद में वॉल्केम इंडिया लिमिटेड भी बनी सहभागी। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामार...
कोविड-19 की मदद में वॉल्केम इंडिया लिमिटेड भी बनी सहभागी।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वॉल्केम इंडिया लिमिटेड भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। कोविड-19 में मदद के लिए वॉल्केम इंडिया लिमिटेड एवं उनके कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 15 लाख 96 हजार 785 रुपए की राशि का चेक कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद सिंघल द्वारा उदयपुर कलेक्टर को सौंपा गया। वही वॉल्केम इंडिया लिमिटेड द्वारा आदिवासी अंचल में 1 हजार फूड पैकेट्स का वितरण किया गया। साथ ही अन्य सुरक्षा उपकरण पीपीई इत्यादि लगभग 7 लाख रुपये की सामग्री सिरोही व पाली कलेक्टर को प्रदान की गई। यह जानकारी कंपनी के मुख्य जनरल मैनेजर जगदीश तिवारी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं