भामाशाह गोदारा का आपदा कोष में 21 लाख का सहयोग। बाडमेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की प्राकृतिक आपदा के समय जिले के दानदा...
भामाशाह गोदारा का आपदा कोष में 21 लाख का सहयोग।
बाडमेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की प्राकृतिक आपदा के समय जिले के दानदाता और भामाशाह बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है। भामाशाह युवा उद्यमी नवल किशोर गोदारा भिंयाड़ के भाई टीकू सिंह गोदारा ने 21 लाख रूपये का चैक जिला कलक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराया।
भामाशाह टिकु सिंह गोदारा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान भिंयाड़ व बुढातला दोनो ग्राम पंचायत में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न व दवा की जरूरत हो तो निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दानदाताओं द्वारा मॉस्क, सेनेटाइजर एवं भोजन पैकेट सहित विभिन्न रूप से गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायतार्थ सहयोग दिया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गोदारा का आभार जताया और साथ ही बताया कि राजस्थान के थार में भामाशाहों की कमी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं