अच्छी पहल: जैन समाज देगा 5 हजार छाते व 100 पीपीई किट। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक...
अच्छी पहल: जैन समाज देगा 5 हजार छाते व 100 पीपीई किट।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान सिरोही जिला जैन समाज निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर के आग्रह पर जैन समाज द्वारा पांच हजार छतरिया व 100 पीपीई किट प्रशासन को सुपुर्द किए जाएंगे। मनीष जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर के आग्रह पर प्रकाश संघवी के नेतृत्व में असहनीय धूप में पुलिसकर्मियों के लिए 5000 छतरियां व अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों के लिए 100 पीपीई कीट की व्यवस्था की गई है। वही गुरुवार को पिंडवाड़ा में लॉक डाउन की व्यवस्था में लगे हुए पुलिसकर्मियों को उपखंड अधिकारी दुदाराम, पुलिस उप अधीक्षक किशोर सिंह चौहान व थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा की मौजूदगी में छाते उपलब्ध करवाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं