हेण्ड सेनेटाईजर पर अंकित मूल्य से अधिक वसूलने पर लगाया 5000 का जुर्माना। बाड़मेर। जिले में जांच दल द्वारा बालोतरा एवं पचपदरा क्ष...
हेण्ड सेनेटाईजर पर अंकित मूल्य से अधिक वसूलने पर लगाया 5000 का जुर्माना।
बाड़मेर। जिले में जांच दल द्वारा बालोतरा एवं पचपदरा क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच दल द्वारा हेण्ड सेनेटाईजर अंकित मुल्य से अधिक पर बेचने पर फर्म पर कार्रवाई कर 5000 का जूर्माना वसूला।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि बालोतरा शहर में अस्पताल के सामने स्थित मैसर्स मदन मेडिकोज पर हेण्ड सेनेटाईजर निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते पाए जाने पर फर्म पर विधिक बाट-माप अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होने जिले के समस्त आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि नहीं वसूलने की अपील की है। उन्होने बताया कि इस संबंध में जांच दल द्वारा नियमित रूप से सतत जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं