बायतु, एबीवीपी का सेल्फी परिंडा अभियान, 50 से अधिक परिंडे लगाए। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिष...
बायतु, एबीवीपी का सेल्फी परिंडा अभियान, 50 से अधिक परिंडे लगाए।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण ने बताया कि बायतु में इस अभियान के तहत कार्यकर्ता द्वारा लॉकडाउन की पालना करते हुए अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं। छात्र संघ उपाध्यक्ष धर्माराम मुढ़ ने बताया कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा 50 से अधिक परिंडे लगा दिए गए हैं। इस दौरान जिला सहसंयोजक नरपत चौधरी, नगर मंत्री ललित बोस, नगर सह मंत्री खरताराम सियाग, जितेंद्र सारण, छात्रसंघ महासचिव ओमप्रकाश सारण, ओमप्रकाश मुढ़, जितेंद्र सारण, लक्ष्मण बैनिवाल, ठाकर कड़वासरा, थानाराम मुढ़, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख अनिता चौधरी, कमला चौधरी, मनोज कड़वासरा, पेमाराम कड़वासरा, खीमाराम बेनीवाल, थानाराम सुथार, रमेश, भरतपुरी, आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं