ट्रक तिरपाल से ढका था पुलिस ने चेक किया तो निकली 70 सवारियां। लॉकडाउन का उलघंन करने पर पुलिस थाना मोहनगढ के द्वारा की त्वरित ...
ट्रक तिरपाल से ढका था पुलिस ने चेक किया तो निकली 70 सवारियां।
- लॉकडाउन का उलघंन करने पर पुलिस थाना मोहनगढ के द्वारा की त्वरित कार्यवाही
- 10 चक्का ट्रक को तिरपाल से ढक्कर 70 सवारियां सुथारमण्डी से सूरतगढ के लिये परिवहन करते हुए ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार।
जैसलमेर। जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए 22 मार्च से लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण जिले में पुलिस कप्तान डॉक्टर किरन कंग सिध्दू के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले का समस्त थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए जाब्ता एवं नाके लगाए गए। आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा सख्ताई से नाके लगाकर चैकिंग की जा रही हैं। आज बुधवार को नाकेबंदी के दौरान मोहनगढ थानाधिकारी माणक राम के निर्देशन में हैड कांस्टेबल हुकमाराम, प्रेमाराम, कांस्टेबल कैलाश, बलदेवव द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान डूडी फांटा पर एक ट्रक चैक किया गया। पुलिस ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के बावजूद बिना किसी सक्षम अधिकारी की परमिशन के एक 10 चक्का ट्रक के चालक व खलाशी द्वारा ट्रक को तिरपाल से ढक्कर उसमें 70 सवारियां सुथार मण्डी से सूरतगढ के लिये परिवहन कर धारा 144 का उल्लंघन करने व जानबूझकर सवारियों के रूप में 70 लोगों को उपेक्षापूर्ण व परिद्वेषपूर्ण तरीके से इक्कठा करने पर उक्त वाहन को जब्त किया गया। साथ ही ट्रक चालक श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के ढाबा झलार 15 एलकेएस निवासी जसविन्द्र सिंह पुत्र अंग्रेजसिंह, रामगढिया मिस्त्री व खलाशी हनुमानगढ जिले के गोलूवाला 35 एमओडी निवासी वीकलराम पुत्र जीतराम को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया तथा आरोपीगण के खिलाफ़ पुलिस थाना मोहनगढ में धारा 188,269,270 भादस पर दर्ज कर हेड कांस्टेबल दीपसिंह को जांच सौपी गई।
कोई टिप्पणी नहीं