बायतु, ऑनलाइन ठगों ने पूर्व सैनिक के खाते से 75 हजार उड़ाए। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। नागरिकों को बैंक द्वारा बार बार जागरूक ...
बायतु, ऑनलाइन ठगों ने पूर्व सैनिक के खाते से 75 हजार उड़ाए।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। नागरिकों को बैंक द्वारा बार बार जागरूक करने पर भी ऑनलाइन ठगी के मामले नहीं रुक रहे हैं। ऑनलाइन ठग ग्रामीणों से बैंककर्मी बनकर बातचित कर अपनी बातों में फसा कर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को जागरूक करने के बाद भी ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बायतु थाना क्षेत्र के सेवनियाला का गांव के पूर्व सैनिक हरजीराम के खाते में से 75 हजार निकलने का मामला सामने आया हैं। हरजी राम ने बताया कि उसे बैंक द्वारा पैन कार्ड जोड़ने के लिए एटीएम नंबर मांगा गया पैनकार्ड नम्बर मांगा, जिससे उसने बैंक कर्मी समझ उसने एटीएम नंबर दे दिए, उसके चलते उसके खाते में से 75 हजार रुपये निकल गए। जब बैंक जाकर पता किया तो मालूम पड़ा की उसके खाते में से पच्चीस - पच्चीस हजार की ऑनलाइन शॉपिंग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं