राजस्व मंत्री ने किया गिड़ा सीएससी का आकस्मिक निरीक्षण। बाड़मेर। जिले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को गिड़ा सामुदायिक स्वास...
राजस्व मंत्री ने किया गिड़ा सीएससी का आकस्मिक निरीक्षण।
बाड़मेर। जिले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी लेने के साथ निःशुल्क दवा वितरण काउंटर पर पहुंचकर उपलब्ध दवाइयों के बारे में पूछा। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होने पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ब्लाक सीएमएचओ को रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि चिकित्सकीय कार्मिकों की नियुक्ति करवाई जा सके। राजस्व मंत्री ने गिड़ा सामुदायिक चिकित्सालय एवं कस्बे में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं