बायतु भोपजी क्षेत्र में युवा टीम ने किया सैनेट्राइज़र का छिड़काव। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश...
बायतु भोपजी क्षेत्र में युवा टीम ने किया सैनेट्राइज़र का छिड़काव।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा हैं। इसके चलते प्रदेश की सरकार भी आमजन के लिए राहत में लगी हुई हैं। साथ ही भामाशाह भी अपने - अपने क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। कोई जरुरतमंदो के खाद्य सामग्री के लिए आगे आ रहा हैं तो कोई मूक प्राणियों के लिए आगे आ रहा हैं तो कोई सैनेट्राइज़र के छिड़काव के लिए आगे आ रहा हैं। इसी कड़ी में बायतु भोपजी क्षेत्र में महावीर जीनगर द्वारा अपनी युवा टीम को लेकर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जिसमें महावीर जीनगर के साथ गोरधन बंजारा, नारायण मालावत, सदीक मालावत, कमलेश सांदड़, सवाई मलावत ने छिड़काव करने में सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं