आवासीय छात्रावासों एवं विद्यालयों में उपलब्ध राशन सामग्री का होगा उपयोग। - सामग्री सूचीबद्ध करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त...
आवासीय छात्रावासों एवं विद्यालयों में उपलब्ध राशन सामग्री का होगा उपयोग।
- सामग्री सूचीबद्ध करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त्।
बाड़मेर। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी राजकीय एवं अनुदानित आवासीय छात्रावासों व विद्यालयों में मौजूद राशन सामग्री का उपयोग आइसोलेशन वार्ड, क्वारेंटाईन सेंटर इत्यादि में किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित समस्त आवासीय छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय लॉक डाउन के चलते बंद किए गए है। यहां मौजूद राशन सामग्री आगामी दिनों में खराब होने की प्रबल संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए इसका यथोचित उपयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त छात्रावासों एवं विद्यालयों में उपलब्ध खाद्यान सामग्री के पूर्ण विवरण सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुखराम चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित आवासीय छात्रावासों एवं राजकीय आवासीय विद्यालयों में मौजूद खाद्यान सामग्री का पूर्ण विवरण सहित सामग्रीवार सूचीबद्ध करते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को सुपूर्द करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि इस सामग्री का आवश्यकता अनुरूप किया जाएगा। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड, क्वारेंटाईन सेंटर इत्यादि पर इसका उपयोग किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं