इफ्को ने कोरोना वॉरियर्स को किये छाते मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट। @कमलेश सैन बाड़मेर/चौहटन। किसानों की इफ्को एंवम इफ्को अधिकृ...
इफ्को ने कोरोना वॉरियर्स को किये छाते मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट।
@कमलेश सैन
बाड़मेर/चौहटन। किसानों की इफ्को एंवम इफ्को अधिकृत विक्रेता मीनाक्षी खाद बीज भंडार सेड़वा के द्वारा कोरोना वॉरियर्स पुलिस के जवानों के लिए छाते मास्क, सेनिटाइजर, डेटोल साबुन सहित अन्य प्रकार की सुरक्षा सामग्री चौहटन थाना अधिकारी प्रेमाराम चौधरी को भेंट किये गए। इफ्को संस्थान के क्षेत्र अधिकारी हरिबाबू जाटव ने बताया कि लॉक डाउन की पालना करवाने व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान गलियों सड़को ओर चौराहों पर तपती धूप में भी लगातार खड़े रहकर अपना फर्ज निभा रहे है। ऐसे में छाते और सेनेटाइजर मास्क डेटॉल साबुन काफी सार्थक सिद्ध होंगे, वही मास्क के लगाने से कोरोना वायरस में काफी सुरक्षा रहती है। वही इफ्को द्वारा पुलिस के जवानों को चौहटन थाने में छाता एंव मास्क सेनेटाइजर वितरण किये गए। इस अवसर पर इफ्को के क्षेत्र अधिकारी हरिबाबू जाटव, वकिल सुरेश डोसी, गौतम संखलेचा सहित पुलिस के जवान मोजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं