बायतु, सोशल डिस्टेंश बनाकर किया राशन वितरण। @घमण्डाराम परिहार बा ड़मेर। जिले के बायतु ग्राम पंचायत लापला में राशन की दुकान प...
बायतु, सोशल डिस्टेंश बनाकर किया राशन वितरण।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर। जिले के बायतु ग्राम पंचायत लापला में राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंश बनाकर राशन सामग्री को वितरित किया गया। बायतु के लापला के राशन विक्रेता दुकान पर सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए राशन सामग्री वितरित कर रहे। डिलर घेवर सऊ ने राशन सामग्री लेने आये ग्रामीणों को दुरी बनाये रखने की अपील की। इस अपील का लोगों नें भी सहयोग किया। इस दौरान लापला ग्रामवासी छात्रसंघ महासचिव ओमप्रकाश सारण, जगदीश सारण, खेमाराम लुखा, हनुमान सुथार ने लोगों को कोरोना महामारी के बचने हेतु सुचाव दिये व सहयोग की अपील की। सभी ने सोशल डिस्टेंश के दौरान अलग - अलग दूरी बनाकर व सफेद घेरे बनाकर अलग रहकर बारी का इंतजार करते हुए शांतिपूर्ण राशन लिया।
कोई टिप्पणी नहीं