बायतु, माकूल इंतजाम कर प्रवासी श्रमिकों को ठहराया। बाड़मेर/बायतु। फतेहगढ़ जैसलमेर से पैदल आ रहे मध्य प्रदेश के 16 श्रमिकों को बाय...
बायतु, माकूल इंतजाम कर प्रवासी श्रमिकों को ठहराया।
बाड़मेर/बायतु। फतेहगढ़ जैसलमेर से पैदल आ रहे मध्य प्रदेश के 16 श्रमिकों को बायतू में दर्जियों की ढाणी विद्यालय में रुकवाया गया।
बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया कि यह श्रमिक लगातार 5 दिवस से पैदल चल कर बायतू पहुंचे थे। इनको ठहराने के साथ कच्ची राशन सामग्री, पानी, कमरे की व्यवस्था की गई। बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सोनाराम ने मौके पर पहुंच कर समस्त सामान्य व्यवस्थाए ग्राम विकास अधिकारी के साथ सुनिश्चित की। मेडिकल जांच कर सभी प्रवासियों को रुकने के लिए समझाइश की। इससे पूर्व 23 अप्रैल को भी बायतू में प्रवेश करने वाले पैदल श्रमिकों को रोक कर बायतू पनजी स्कूल रुकवाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं