कोरोना वारियर्स के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला। जयपुर। राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रह...
कोरोना वारियर्स के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला।
जयपुर। राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित अथवा परिवार को देने की घोषणा की है।
भारत सरकार द्वारा कोरोना - महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा करने की घोषणा की है, इसका दायरा बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों पटवारी, ग्राम सेवक, कानिस्टेबल, संविदा कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, एवं मानदेय कर्मचारी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आशा इत्यादि को कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं